Uttarakhand Board 10th and 12th Exam Result: आज 11 बजे जारी होगा, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Share

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज 25 मई को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद में परीक्षाफल जारी करेंगी। इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। हाईस्कूल की परीक्षा में एक लाख बत्तीस हजार और इंटरमीडिएट में एक लाख सत्ताइस हजार परीक्षार्थियों ने दी है। उत्तराखंड में 16 मार्च से 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुईं, जो 6 अप्रैल तक चलीं। 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। रिजल्ट चेक करने के लिए उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही एसएमएस से भी परीक्षा परिणाम चेक कर सकते है।

कैसे चेक करें उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

  • उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट- ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं
  • यहां 10वीं या 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रोल नंबर इंटर करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट देखने के लिये नीचे दिये नंबर पर एसएमएस भी कर सकते हैं। एसएमएस से परिणाम पाने के लिये दसवीं कक्षा के लिये अपने फोन पर टाइप करें UK10 उसके बाद स्पेस दें फिर अपना रोल नंबर लिखें और भेज दें 56263 पर। इसी तरह 12वीं के लिए भी UK12 उसके बाद स्पेस दें फिर अपना रोल नंबर लिखें और भेज दें 56263 पर। रिजल्ट आते ही आपके मोबाइल नंबर पर रिजल्ट आ जाएगा।