Uttarakhand By Election: उत्‍तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग आज, शुरू हुआ मतदान

उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों बदरीनाथ और मंगलौर में आज उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो चुकी है।

Share

उत्तराखंड की दो सीटों पर आज उपचुनाव के लिए आज वोटिंग शुरू हो गई है। Uttarakhand Assembly By-Election 2024 Voting Live बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक होगी। मंगलौर सीट पर बसपा के टिकट पर उबेदुर्रहमान चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस से मंगलौर सीट पर काजी और बदरीनाथ सीट पर लखपत बुटोला को मैदान में उतारा है। बीजेपी की ओर से मंगलौर में करतार सिंह भड़ाना और बदरीनाथ सीट पर राजेंद्र भंडारी मैदान में हैं। जनपद चमोली में बदरीनाथ विधानसभा में 105 मतदेय स्थलों से वेबकास्टिंग की जा रही है। बदरीनाथ विधानसभा के मतदेय स्थलों पर प्रातः 6ः30 बजे मॉक पोल शुरू हुए। मॉक पोल के पश्चात सुबह 8.00 बजे से मतदान प्रारंभ हो चुका है।

विधानसभा उपचुनाव को लेकर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्र ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्‍त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी की आशंका नहीं है। दोनों विधानसभा के उपचुनाव को संपन्न कराने के लिए करीब 4200 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने बताया कि बदरीनाथ में जिन स्थानों पर भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध है, उन जगहों पर पर्याप्त मानव बल लगाकर पोलिंग पार्टियों को पैदल मार्ग से पोलिंग स्टेशनों तक पहुंचाया गया है। इसके अलावा मतदान कार्मिकों के लिए रिजर्व वाहनों की भी व्यवस्था की गई है।