उत्‍तराखंड आ रहे हैं तो पहले जान लें मौसम का मिजाज, इन दो जिलों में भारी वर्षा के आसार

मौसम विभाग की ओर से आज भी दून में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। उधर, चंपावत और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं।

Share

पिछले पांच दिनों से उत्‍तराखंड के अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। मंगलवार को पहाड़ी इलाकों के साथ ही मैदानी इलाकों में मौसम सुहावना हो गया है। Uttarakhand Weather Forecast मौसम विज्ञान केंद्र ने हालांकि कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। लेकिन ये बारिश मध्यम गति की होगी। इससे जन जीवन उस तरह प्रभावित नहीं होगा, जैसा पिछले एक हफ्ते से हो रहा था। मौसम विभाग की ओर से आज भी दून में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। उधर, चंपावत और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं। इस बार कुमाऊं मंडल में मानसून के बादल ज्यादा सक्रिय रहे। कई दिन तक लगातार भारी बारिश होती रही। हालात ये थे कि लालकुआं का रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया था। इस कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के आसार हैं। हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग को छोड़कर अन्य जिलों में तीव्र वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं।