उत्तराखंड: पहाड़ से मैदान तक बारिश-बर्फबारी से बढ़ी ठंड, आज इन 10 जिलों में अलर्ट जारी

Spread the love

उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिख रहा है। गुरुवार को उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में बारिश का दौर जारी है। Uttarakhand Weather Today मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के तीन जिलों में अगले दस से बारह घंटे भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। केंद्र से लोगों से सतर्क रहने को कहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि 28 फरवरी के लिए पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान ने हिमस्खलन को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 2400 मीटर से ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमस्खलन होने की चेतावनी जारी की गई है।

देहरादून,रुद्रप्रयाग, टिहरी,पौड़ी, चमोली,पिथौरागढ़,बागेश्वर,अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में भी हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई हैं। इसमें चमोली जिले में भी ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी की उम्मीद है। वहीं चमोली में बीते दिन माणा गांव के पास एक ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हुआ। आज दूसरे दिन मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। बावजूद राज्य सरकार ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए हर तरह के प्रयास किए जाने की बात कही है. इसके लिए हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। 47 मजदूरों को अब तक बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 8 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं।