उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत कार्यरत अतिथि शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश मिलेगा। Maternity Leave to Guest Teachers शिक्षिकाओं के लिए 180 दिन का अवकाश स्वीकृत किया गया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आखिरकार उत्तराखंड के माध्यमिक स्कूलों में तैनात अतिथि शिक्षिकों के आंदोलन का सुखद परिणाम आया है। धामी सरकार ने अतिथि शिक्षिकाओं को 180 दिनों का प्रसूति और मातृत्व अवकाश देने का ऐलान कर दिया है। जिस संबंध में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश जारी होने के बाद अब अतिथि शिक्षकों को 180 दिन का अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। इस मामले में पहले ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा चुका है। इसके बाद अब शासन ने भी इस पर सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए आदेश जारी किया है।