Uttarakhand Weather: अंतिम दौर में मानसून की बेरुखी, पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

प्रदेश के तीन पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसमें चमोली, पौड़ी और बागेश्वर जिला शामिल है। इन तीनों ही जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है।

Share

उत्तराखंड में मौसम धीरे-धीरे ठंड का अहसास करा रहा है। बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, जिस वजह से सुबह-शाम ठंड महसूस हो रही है। Weather Alert In Uttarakhand वहीं इस बार सितंबर माह में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के अधिकांश पर्वतीय जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। आज पर्वतीय जनपदों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के तीन पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसमें चमोली, पौड़ी और बागेश्वर जिला शामिल है। इन तीनों ही जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार यह तीनों ही जिले बारिश से प्रभावित रहेंगे और इन जिलों में कई क्षेत्रों में भारी बारिश भी देखने को मिलेगी। खास तौर पर बागेश्वर और चमोली जिले में विशेष एहतियात की बरतने की जरूरत है।

बताया कि राज्य के अन्य पांच जनपदों देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ एक से दो दौर तेज वर्षा हो सकती है। 13 सितंबर को एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से पर्वतीय जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है। राज्य में इन दोनों ही जिलों में भारी बारिश पहले भी देखी जाती रही है। ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग ने मौसम के करवट बदलने के साथ ही इन दोनों जिलों के साथ पौड़ी जिले में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया है। राज्य में अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इन जिलों में तेज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बावजूद नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को विशेष तौर पर ध्यान देने के लिए कहा जा रहा है। राजधानी देहरादून में भी बदले हुए मौसम का असर दिखाई दिया और शनिवार सुबह के समय आसमान में बादल छाए ,रहे।