देहरादून के नए डीएम का चार्ज लेने के एक दिन बाद आज शुक्रवार को डीएम सविन बंसल सुबह निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचे। Savin Bansal reached Coronation Hospital डीएम ने पहले आम नागरिक बनकर ओपडी पर्चा बनवाया। इसके बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं को परखा। अधिकारी,कर्मचारियों को जैसे ही इसकी भनक लगी अस्पताल में हड़कंप मच गया। डीएम ने मौके पर ही खामियां मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को हालात सुधारने के निर्देश दिए। कोरोनेशन जिला अस्पताल में वो एक सामान्य नागरिक की तरह पर्चा कटवाने के लिए ओपीडी लाइन में खड़े हुए और देखा कि किस तरह से आम व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ के लिए सरकारी व्यवस्थाएं मिल रही हैं।
जिलाधिकारी सविन बंसल के कोरोनेशन जिला अस्पताल पहुंचाने की सूचना किसी भी स्वास्थ्य अधिकारी या कर्मचारियों को लगती है, उससे पहले डीएम बंसल अस्पताल की कई व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके थे। उन्होंने बताया कि उनके इस निरीक्षण में उन्होंने पाया कि अस्पताल परिसर में गंदगी और शौचालय को लेकर काम करने की जरूरत है। साथ ही कुछ उपकरणों की भी कमी है, जिसकी वजह से लोगों को समस्याएं होती हैं। जल्द ही वह इन सभी विषयों पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बातचीत करेंगे। जिलाधिकारी सविन बंसल को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में विशेष प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त है। उन्होंने आपदा प्रबंधन से संबंधित पढ़ाई के लिए देश के बाहर जाकर भी स्टडी की है। उन्होंने कहा कि वो अपने सभी अनुभवों और रिसर्च का पूरी तरह से इस्तेमाल करते हुए देहरादून में आपदा संबंधी समस्याओं को लेकर काम करेंगे।