उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। Accident in mussoorie इसी बीच हादसे की खबर मसूरी से आ रही है। मसूरी शहर के टिहरी बाईपास रोड में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे, सभी को चोटें आई है। इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें देहरादून हायर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग टिहरी के लंबगांव से देहरादून जा रहे थे। टिहरी बायपास रोड आइडिया बिल्डिंग के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराई। जिसके बाद कार सड़क पर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस 108 एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। घटना के वक्त कार में शांति प्रसाद पुत्र स्वर्गीय दयाराम (74), जानकी देवी पत्नी शांति प्रसाद(65) निवासी उत्तरकाशी निवासी उत्तरकाशी, सोनिका देवी पत्नी सुशांत(22) सुशांत पुत्र कृष्ण भट्ट(25) और भारत पुत्र बलराम उपाध्याय(27) निवासी बंजारा वाला पटेल नगर देहरादून घायल हो गए।