Uttarakhand Investor Summit: कल बंद रहेगा उत्तराखंड सचिवालय, आदेश जारी

देहरादून में आठ दिसंबर से दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसके चलते सरकार ने आठ दिसंबर को राज्य सचिवालय में अवकाश घोषित किया है।

Share

उत्तराखंड में शुक्रवार आठ दिसंबर से दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। Secretariat will remain closed on 8 December सम्मेलन में देश विदेश के नामी उद्योगपति शामिल होंगे। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसके चलते सरकार ने आठ दिसंबर को राज्य सचिवालय में अवकाश घोषित किया है। गुरुवार को सचिव विनोद कुमार सुमन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश के अधिकतर अधिकारियों की ड्यूटी इन्वेस्टर समिट में व्यवस्था बनाने के मुताबिक लगाई गई है। यही कारण है कि शुक्रवार को सचिवालय भी बंद रहेगा। हालांकि, प्रदेश के विकास कार्य में कोई बाधा ना आए, इसके स्थान पर 16 दिसंबर (शनिवार) को सचिवालय खुला रखा जाएगा और सामान्य कार्य दिवस की भांति समस्त राजकीय कार्य किए जाएंगे।