बारिश से बेहाल उत्तराखंड: आज इन जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज भी प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

Share

उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। जो लोगों के लिए अब मुसीबत बनती दिख रही है। इस बार कुमाऊं के जिले भारी बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। Uttarakhand Weather Report Today फिलहाल, अभी बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है। टिहरी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। वहीं, देहरादून भारी बारिश के कारण आपदा जैसे हालात हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज भी प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वही, कैंट थाना क्षेत्र में भारी बारिश के दौरान बारिश के पानी में डूबकर एक अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ शराब के नशे में धुत था और सड़क किनारे नाली में जा गिरा। सुबह कंट्रोल रूम के माध्यम से कैंट थाना पुलिस को सूचना मिली कि आरआइएमसी के पास शनि मंदिर के पास से जा रही नाली में एक व्यक्ति अचेत पड़ा है। पुलिस ने व्यक्ति को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।