उत्तरकाशी मस्जिद बवाल: सीएम धामी ने दिए निर्देश, मस्जिद के अभिलेखों की फिर से होगी जांच

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी मस्जिद प्रकरण में अभिलेखों की जांच और किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ तो नहीं हुई इस बात के जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने कहा कि प्रशासन को दोबारा भूमि अभिलेखों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share

उत्तरकाशी में को हुए मस्जिद के विरोध में बवाल को लेकर एक बार फिर सरकार सख्त नजर आ रही है। Uttarkashi Mosque Dispute सीएम पुष्कर सिंह धामी के उत्तरकाशी दौरे के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर जिलाधिकारी रबा अब्बास और डीएसपी प्रशांत कुमार को अटैच किया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी मस्जिद प्रकरण में अभिलेखों की जांच और किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ तो नहीं हुई इस बात के जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने कहा कि प्रशासन को दोबारा भूमि अभिलेखों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी प्रकार की यदि कोई छेड़छाड़ की गई है तो इसकी जल्द ही रिपोर्ट आएगी, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। जिस भी जांच की जरूरत पड़ेगी, वो की जाएगी।

बता दें कि बुधवार को सीएम धामी उत्तरकाशी दौरे पर रहे, जहां सीएम ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक समेत कई अधिकारी और भाजपा नेता मौजूद रहे। इस बीच मस्जिद प्रकरण को लेकर हुए बवाल का मुद्दा उठाया जिसके बाद सीएम ने कार्रवाई करने और अभिलेखों के जांच करने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में लव, लैंड और थूक जिहाद की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।