टिहरी: लंबगांव से पुजार गांव की ओर जा रही मारुति वैन खाई में गिरी, एक की मौके पर मौत, सात घायल

टिहरी गढ़वाल में एक मारुति गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गये हैं।

Share

उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिनों ही अल्मोड़ा के मार्चुला में बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी। Road Accident In Tehri इसके कुछ ही दिनों बाद आज टिहरी गढ़वाल से भी सड़क हादसे की खबर सामने आई है। टिहरी गढ़वाल में एक मारुति गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गये हैं। बताया जा रहा है कि कार लंबगांव से पुजार गांव जा रही थी। बताया जा रहा है कि हादसा लंबगांव क्षेत्र अंतर्गत भैतालाखाल-पनियारा मोटर मार्ग पर विसपुर में हुआ। यहां एक मारुति वैन UK09 TA1661 खाई में गिर गई।

इस हादसे में मारुति वैन ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना में सात लोग घायल हुये हैं। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी चौड में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मारुति वैन लंबगांव से पुजारगांव जा रही थी। घटना के वक्त मारुति वैन में 8 लोग सवार थे। बता दें बीते कुछ दिनों पहले ही अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा हुआ था। जिसमें 36 लोगों को जान से हाथ गंवाना पड़ा था। इसके अलावा कई लोग इस सड़क दुर्घटना में घायल हुये हैं। जिनका अलग अलग जगह उपचार चल रहा है।