उत्तराखंड: 12 मार्च से देहरादून-लखनऊ के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जान लीजिए टाइमिंग

12 मार्च से देहरादून और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।

Share

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लखनऊ के लिए ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे जल्द ही बड़ी सहूलियत देने जा रहा है। Dehradun-Lucknow Vande Bharat Train 12 मार्च से देहरादून और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन देहरादून से लखनऊ के बीच में केवल सात रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। अब देहरादून से लखनऊ का सफर बस चंद घंटो में पूरा हो जाएगा। लखनऊ से 12 मार्च को सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर चलेगी और एक बजकर 35 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी। देहरादून से यह ट्रेन दो बजकर 25 मिनट पर चलेगी और रात दस बजकर 40 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन देहरादून, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, आलमनगर और लखनऊ स्टेशन पर रुकेगी। वंदे भारत ट्रेन चलने के बाद देहरादून और लखनऊ के बीच सफर करने वाले यात्रियों की काफी सहूलियत होगी। देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। होली से पहले वंदे भारत ट्रेन देहरादून से लखनऊ बीच पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएगी।