उत्तराखंड: बीजेपी के पूर्व विधायक की बेटी से आपत्तिजनक फोटो भेजकर रंगदारी मांगने का आरोप, मामले में एक गिरफ्तार

भाजपा के पूर्व विधायक की बेटी को आपत्तिजनक फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने सहारनपुर निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल बरामद कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Share

हरिद्वार जिले में भाजपा के पूर्व विधायक की बेटी ने सहारनपुर निवासी अभिनेत्री उर्मिला सनावर व एक युवक पर आपत्तिजनक फोटो प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। Haridwar Crime News मामले में पुलिस ने सहारनपुर निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मामले में आरोपी अभिनेत्री की तलाश में जुटी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर को अपना पति बताने वाली उर्मिला सनावर ने इंटरनेट मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट कर सनसनी फैला दी थी। जिसके बाद पूर्व विधायक ने उसके खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में रंगदारी का मुकदमा भी दर्ज कराया था।

पूर्व विधायक की बेटी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि होली के दिन एक परिचित युवक राघव ने मोबाइल फोन पर संपर्क कर होली की शुभकामनाएं दी। ओर फिर अभद्रता करने लगा। आरोप था एक अनजान नंबर उसे उसके आपत्तिजनक फोटो भेजे। आरोप है कि फोटो की एवज में उससे रकम मांगी गई। 22 मार्च को उनकी मां के मोबाइल फोन पर उर्मिला ने आपत्तिजनक फोटो भेज दिए। आरोप है कि ब्लैकमेल करने की साजिश रचते हुए उसके परिवार की सामाजिक छवि खराब की जा रही है। आरोप है कि अब फोटो प्रसारित करने की धमकी दी जा रही है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुख्य आरोपी राघव आनंद निवासी न्यू माधवनगर थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया।