उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा, आंधी-तूफान में चलती कार के ऊपर गिरा पेड़, एक की मौत..एक घायल

उत्तरकाशी मे कार के उपर एक चीड़ का पेड़ गिर गया। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है।

Share

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। कई जिलों में आंधी-तूफान का दौर जारी रहा। इस बीच उत्तरकाशी से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही हैं। Accident By Falling Pine Tree उत्तरकाशी जिले के तहसील मोरी के पुरोला मोरी मोटर मार्ग पर स्थान डेरिका से एक किलोमीटर आगे आंधी तूफान होने के कारण एक कार के ऊपर चीड़ का बड़ा पेड़ गिर गया। जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में भेजा गया है। कार में दो व्यक्ति ही सवार बताए गए है। घटना दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है। कार सवार आजाद पैन्यूली व विकास जोशी मोरी से पुरोला की ओर आ जा रहे थे। इस दौरान डेरिका से एक किमी आगे तेज आंधी तूफान के चलते चीड़ का एक पेड़ कार के ऊपर आ गिरा। हादसे में कार सवार आजाद पुत्र संजय पैन्यूली उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम डेरिका पुरोला की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में कार चालक विकास जोशी पुत्र कुशला प्रसाद उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम डेरिका गंभीर रुप से घायल हो गया।