उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री गांववासी के निधन से भाजपा में शोक की लहर, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत गांववासी के निधन पर सीएम धामी ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिजनों को ढांढस बंधाया।

Share

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत गांववासी का शुक्रवार को निधन हो गया था। Mohan Singh Rawat’s funeral in Haridwar आज उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में हो रहा है। इससे पहले सीएम धामी ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिजनों को ढांढस बंधाया। वह पिछले काफी समय से अस्वस्थ थे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके जाने से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

उत्तराखंड सरकार एमएमने घोषणा की है जिस जिले में मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ का अंतिम संस्कार होगा, वहां उस दिन प्रदेश सरकार के कार्यालय बंद रहेंगेउनकी अंत्येष्टि हरिद्वार में हो रही है। इस कारण आज हरिद्वार के सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ का पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। उत्तराखंड शासन के सचिव विनोद कुमार सुमन ने इस आशय का पत्र भी जारी किया है। बता दे, मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका कैलाश हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। सरल – सहज व सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले गांववासी विशेष तौर पर लोकप्रिय रहे।