उत्तराखंड: मौसम का पूर्वानुमान हुआ सच, यहां देर रात भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

Share

चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर चौड़ीकरण के दौरान उभरे डेंजर जोन मानसून सीजन में भूस्खलन का सबब बना हुआ है। बदरीनाथ हाईवे पर डेंजर जोन के कहर बरपाने का इतिहास पुराना है। मानसून के दौरान जगह-जगह भूस्खलन से हाईवे बाधित होता रहा है। वर्तमान में बदरीनाथ हाईवे का आलवेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इसके चलते नए भूस्खलन जोन उभरकर भी हाईवे की राह का रोड़ा बन रहे हैं। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों के वाहनों के पहिए रविवार सुबह थम गए। बदरीनाथ हाईवे पर अचानक चट्टान का एक हिस्सा टूटकर गिर गया, जिस कारण यहां हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देर रात भरी बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बिरही चाढ़ा के पास मलबा आने से बंद हो गया है। एनएच विभाग ने जोशीमठ के पागलनाले से मलबा और बोल्डर हटाकर यातायात सुचारू कर दिया है, लेकिन बिरही में अभी भी हाईवे बाधित है। जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। प्रशासन मानसून के दौरान होने वाली दिक्कतों से निपटने के लिए रणनीति बना रहा है। इसके लिए डेंजर जोन के आपपास के गांवों में विद्यालयों, सरकारी भवनों, होटलों, धर्मशालाओं की सूची बनाकर हाईवे बाधित होने की स्थिति में यात्रियों को ठहराए जाने की रणनीति है।

थाना अध्यक्ष चमोली कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि सुबह से ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हैं और दोनों तरफ वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा किया गया है। सड़क से मलबा हटाने के लिए एनएच को सूचित कर लिया गया है। आपको बता दे, बदरीनाथ हाईवे पर यह हैं डेंजर जोन कमेड़ा गौचर, कर्णप्रयाग बाबा आश्रम के पास, नंदप्रयाग हिलेरी प्वाइंट के पास, चमोली चाड़ा, क्षेत्रपाल, भनारपानी, हाथी पहाड़, विष्णुप्रयाग के पास व रडांग बैंड, गोविदघाट, लामबगड़, हेलंग, पातालगंगा , बिरही, परथाडीप नंदप्रयाग, मैठाणा।