उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी पर सामने आया बड़ा अपडेट

Share

Uttarakhand Weather Update: प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम है। विजिबिलिटी इतनी कम है कि वाहन चलाना तक दूभर हो रहा है। पहाड़ों में भी मुश्किलें कम नहीं हो रहीं, यहां पाला पड़ने की वजह से लोग ठिठुर रहे हैं। राज्य में 11 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते 11 जनवरी से मौसम में बदलाव देखा जाएगा। यानी अभी तक जो प्रदेश भर के तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखी गई थी, वहीं 11 जनवरी के बाद एक बार फिर से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। प्रदेश के कई ज्यादातर हिस्सों में आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। कुछ जगहों पर हल्की धूप निकली है, लेकिन लोगों को ठंड से राहत नहीं दिला पा रही है।

सर्द हवा और गलन के चलते लोग दिन भर बेहाल रहे। सर्दी से राहत पाने के लिए लोगों ने सड़कों और घरों पर अलाव का सहारा लिया। बढ़ती सर्दी के चलते न्यूनतम तापमान लगातार गिरता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 12 जनवरी को भी प्रदेश के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों पर बारिश होने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में 11 और 12 जनवरी को फिलहाल कोई भी एक्टिविटी देखने को नहीं मिलेगी। लिहाजा 12 जनवरी के बाद प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का कहर एक बार फिर से देखने को मिलेगा। वही, तापमान में आ रही भारी गिरावट के चलते शिक्षा विभाग ने भी विद्यालयों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 15 जनवरी तक सभी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।