मौसम अपडेट: पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Spread the love

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है, तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है। राज्य के पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर सुबह- शाम हल्की बारिश हो रही है। Uttarakhand Weather Update 10 February लेकिन कुछ मैदानी जिलों में घना कोहरा परेशनियाँ बड़ा रहा है तो और कुछ जिलों में तेज धूप खिलने से गर्मियों के दिनों का अहसास होने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ऊंचाई वाले स्थानों में होने वाली बारिश का तापमान पर कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो 13 फरवरी तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। देहरादून में दोपहर की धूप अभी से चुभने लगी है। रविवार को सूरज के तेवर तल्ख हुए और पारा 27 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जो कि सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक है। वर्ष 2020 के बाद फरवरी के पहले पखवाड़े में यह पहला अवसर है जब अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा है। इसके अलावा कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में भी पारा सामान्य से कई डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है।