नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड गायकों से सजेगी शाम, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे शिरकत

राष्ट्रीय खेलों के हल्द्वानी में होने वाले समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। उत्तराखंड सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को यादगार बनाने की तैयारी कर ली है।

Share

38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को भी उत्तराखंड सरकार ने यादगार बनाने की तैयारी कर ली है। मशहूर बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर, कुमाऊनी गायिका श्वेता माहरा और दिगारी ग्रुप इस समारोह की शान बढ़ाएंगे। National Games Closing Ceremony खेल मंत्री रेखा आर्या ने रायपुर स्थित खेल सचिवालय में राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक की। बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी उन्होंने दी। खेल मंत्री आर्या ने कहा कि आमतौर पर राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह का कार्यक्रम मात्र औपचारिकता जैसा होता है, लेकिन उत्तराखंड में ऐसा नहीं होगा। यहां राष्ट्रीय खेलों का आयोजन जिस तरह से शानदार तरीके से हो रहा है, उसी तरह से समापन समारोह को भी यादगार बनाया जाएगा।

खेल मंत्री ने बताया कि इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यापक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा खेलों के पूरे आयोजन के दौरान आम जनता ने सक्रियता से भागीदारी निभाई है और समापन समारोह में भी आमजन को शामिल किया जाएगा। इसके लिए हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में 15 हजार से ज्यादा लोगों की बैठने की व्यवस्था बनाई जा रही है। बता दें समापन समारोह में देश के सभी टीमों के एथलीट और रिकॉर्ड होल्डर को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रहेंगी। समापन समारोह में नेशनल गेम्स का फ्लैग अगले मेजबान राज्य को सौंपा जाएगा।