नैनीताल हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश घोषित, पर जारी रहेगी जरूरी मामलों की सुनवाई

नैनीताल हाईकोर्ट में 12 फरवरी तक का शीतकालीन अवकाश घोषित का दिया गया है। इस दौरान अवकाश कालीन कोर्ट में जरूरी मामलों की सुनवाई करेगी।

Share

नैनीताल हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। अवकाश के बाद हाई कोर्ट अब 12 फरवरी को खुलेगा। winter vacation in high court हालांकि अवकाश की अवधि में रजिस्ट्री ऑफिस खुला रहेगा। इस दौरान अवकाश कालीन कोर्ट मामलों की जरूरी सुनवाई करेगी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज तिवारी के आदेश पर शीतकालीन अवकाश अवधि में महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिये वेकेशन जज मनोनीत किये गए हैं। जिसके तहत 15 से 21 जनवरी तक न्यायमूर्ति आलोक वर्मा, 22 से 28 जनवरी तक न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा, 29 जनवरी से 4 फरवरी तक न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल और 5 फरवरी से 11 फरवरी तक न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई करेंगे। सुबह दस बजे से दोपहर डेढ बजे तक रजिस्ट्री की फाइनल में मामलों को दाखिल करने का समय निर्धारित किया गया है।