लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई जनसभाएं की। योगी आदित्यनाथ ने टिहरी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले देहरादून जिले में अंतिम जनसभा की। Yogi Adityanath Rally In Dehradun राजधानी के बन्नू स्कूल स्थित ग्राउंड में उन्होंने जोश भरते हुए कहा, मोदी जी के चमत्कारी नेतृत्व में भारत विकास और सामर्थ्य के शीर्ष पर पहुंच गया है। उन्होंने देश की बढ़ती ताकत का जिक्र करते हुए कहा, आज भारत में पटाखा भी बजाता है तो डर के मारे पाकिस्तान को सफाई देनी पड़ती है। उन्होंने कहा, आज मोदी जी के मार्गदर्शन और धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड भी तेजी से विकास मार्ग पर आगे बढ़ रहा। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना से लेकर पाकिस्तान के हालात और अपराध को कुचलने जैसे विषयों को जनता के सामने रखा।
योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ धाम, केदारनाथ और बदरीनाथ में हुए कार्यों का भी अपने भाषण में जिक्र किया। उन्होंने कहा अयोध्या में राम मंदिर में राम लला विराजमान करने वालों को ही जनता ने फिर से लाने का मन बना लिया है। इस दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस ने देश में जातिवाद और तुष्टिकरण देने का काम किया है। भाजपा ने नक्सलवाद आतंकवाद और जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के साथ ही सैकड़ो साल बाद राम मंदिर की स्थापना की है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कुछ लोग उन्हें कहते हैं कि यदि उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर कार्रवाई होगी तो वह उत्तराखंड चले जाएंगे, लेकिन इन अपराधियों को उत्तराखंड जाने लायक वह नहीं छोड़ेंगे। यही नहीं जेल से पहले जहन्नुम का रास्ता भी उनके लिए खोल दिया गया है। आदित्यनाथ ने कहा जो आपकी आस्था का सम्मान नहीं करता उसको लाने का कोई औचित्य नहीं है। सभी को मोदी को देखकर वोट देना है। योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में पंच कमल खिलाने की अपील की।