देहरादून के सहस्त्रधारा में युवक और युवतियों में जमकर चले पत्‍थर, बेल्‍ट और लात घूंसे..तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई

देहरादून के सहस्त्रधारा में युवती और युवकों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। इस झगड़े के दोनों पक्ष पत्थर, बेल्ट, लात-घूंस और अभद्र गालियों का प्रयोग करते करते नजर आ रहे हैं।

Share

रविवार सुबह से सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से सर्कुलेट हो रहा है। वीडियो में तीन युवक और एक युवती सहस्रधारा में आपस में झगड़ते नजर आ रहे हैं। जिसमें तीन युवक युवती के साथ मारपीट करते दिखे। Sahastradhara Girl Fight Viral Video हालांकि, उसके बाद युवती एक युवक को बेल्ट से पीटती भी नजर आई। कुछ देर तक यह ड्रामा सड़क पर होता रहा। इसके बाद मौके से युवक स्कूटी से फरार हो गए। वीडियो का संज्ञान लेते हुए राजपुर थाना पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। अब तक युवतियों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। युवतियों की ओर से यदि कोई तहरीर दी जाती है तो पुलिस युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करेगी। इसके बाद पुलिस ने तीन युवक प्रमोद सिंह, आकाश सिंह और गौरव रावत को चौकी बुलाया। जहां उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई। साथ ही दोनों स्कूटियों को एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया।

चौकी प्रभारी आइटी पार्क दीपक द्विवेदी ने बताया कि जांच में सामने आया कि 10 अप्रैल को युवक व युवतियां अलग-अलग ग्रुप में पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा घूमने गए थे। इस दौरान युवकों ने युवती पर कोई टिप्पणी कर दी, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद युवक ने युवती को थप्पड़ मारा, जिसके बाद युवती भी युवक के साथ मारपीट करते हुए दिख रही है। उन्होंने बताया कि युवती के बारे में अभी पता नहीं लग पाया है, यदि उनकी ओर से कोई तहरीर दी जाती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पर्यटक क्षेत्र सहस्त्रधारा व मालदेवता में इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती है। पूरे मार्ग पर कहीं भी बैरिकेडिंग नहीं लगाई जाती। पुलिस सिर्फ खानापूर्ति के लिए कभी-कभी चालान कर देती है। इन पयर्टक स्थलों पर वीकेंड पर जाम की स्थिति भी देखने को मिलती है।