कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कई अवैध मदरसा संचालित होने के शिकायत और जांच के बाद जिला प्रशासन ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। पहली बार एक साथ 14 मदरसों को एक ही दिन में सील किया गया है। Illegal Madrasas Sealed In Uttarakhand चिह्नित चार और मदरसे आज सील किए जाएंगे। दिन भर नौ घंटे चली कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा और किसी तरह के विरोध की स्थिति नहीं बनी। अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया सर्वे और जांच में सामने आया है कि सील किए गए सभी मदरसे अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। इसके अलावा कुछ मदरसों के खिलाफ गंभीर शिकायतें भी दर्ज की गई थीं। यहां बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था न होना, शौचालय और स्वच्छता की कमी, सुरक्षा उपायों के तहत सीसीटीवी कैमरे न होना आदि पाए गए हैं। मदरसा संचालन की मान्यता भी नहीं है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश भर में मदरसा शिक्षा बोर्ड में पंजीकृत कराए बिना अवैध रूप से संचालित मदरसों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी को लेकर जिला स्तर पर प्रशासन की ओर तैयार कमेटी ने बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 18 मदरसों को चिह्नित किया था। इसकी रिपोर्ट शासन तक भेजी गई थी। रविवार को एडीएम विवेक राय के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस की टीम सुबह साढ़े आठ बजे मौके पर पहुंची। लाइन नंबर एक में स्थित मदरसे को सील कर दिया। इसके बाद टीम ने लाइन नंबर आठ, किदवई नगर, लाइन नंबर 17, ताज मस्जिद के पीछे छह मदरसे सील किए गए। शाम पांच बजे तक कुल 13 मदरसों को सील किया गया। पहले से संचालित एक मदरसे की जगह अब गोदाम बना था, उसे भी सील किया गया है। इसमें से कुछ मदरसे बेहद तंग गली में संचालित हो रहे थे। रविवार को हुई कार्रवाई के दौरान इन मदरसों में छात्र नहीं मिले, लेकिन किताबें व अन्य पठन-पाठन सामग्री जब्त कर ली गई।