देहरादून रेप केस मामले में आरोपियों के खिलाफ 250 पन्नों की चार्जशीट तैयार, 35 गवाह बनाए

देहरादून आईएसबीटी परिसर में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में 35 गवाह बनाए गए हैं।

Share

देहरादून आईएसबीटी के परिसर में उत्तराखंड परिवहन निगम की दून-दिल्ली मार्ग की अनुबंधित बस में Dehradun Isbt Roadways Gang Rape Case उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी साढ़े 14 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 19 दिन के भीतर जिला न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल कर दिया। आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्यों के आधार पर 250 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है। जिसे कोर्ट को भेज दिया है। पुलिस स्पेशल कोर्ट में फास्ट ट्रैक प्रक्रिया से आरोपियों को जल्द सख्त से सख्त सजा दिलाने की कोशिश करेगी। चार्जशीट में 35 गवाह बनाए गए हैं। इसके साथ ही विवेचना में तथ्यों के आधार पर साक्ष्य छिपाने की धारा भी मुकदमे में बढ़ाई गई है।

बता दें कि, बीती 12 अगस्त की रात कश्मीरी गेट आईएसबीटी नई दिल्ली से उत्तराखंड रोडवेज का ड्राइवर एक किशोरी को देहरादून लाया गया। देहरादून पहुंचने पर आईएसबीटी परिसर में पार्किंग में खड़ी बस में किशोरी से रोडवेज और अनुबंधित बसों के 3 ड्राइवर, कंडक्टरों और रोडवेज कैशियर ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। 18 अगस्त को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। रवि कुमार (34) सरकारी ड्राइवर है जो फर्रुखाबाद यूपी का रहना वाला है। आरोपी धर्मेंद्र कुमार अनुबंधित ड्राइवर जो हरिद्वार के बुग्गावाला का रहने वाल है. तीसरा आरोपी कंडेक्टर देवेंद्र कुमार (52) है जो भगवानपुर हरिद्वार का रहने वाला है। चौथा आरोपी अनुबंधित ड्राइवर राजपाल (57) है, वो भी बुग्गावाला हरिद्वार का रहने वाला है। वहीं पांचवां आरोपी डिपो का कैशियर है जो माजरा देहरादून का रहने वाला है।