कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने उत्तराखंड की स्थाई राजधानी देहरादून क़ो बनाने की वकालत की हैं। Vinod Chamoli BJP MLA उनके अनुसार सारे पहाड़ की बात कारने वाले नेताओं ने घर देहरादून मे बना लिए हैं ऐसे मे गैरसैण की बात करना बेमानी हैं वही बेहड़ की बात का जवाब दिया बीजेपी विधायक विनोद चमोली ने उनके अनुसार कांग्रेस इस मुद्दे पर खुद कंन्फूज़ हैं वो आपस मे बैठकर तय कर लें की वो चाहते क्या हैं वही उनके अनुसार बीजेपी इस मुद्दे पर स्पस्ट हैं की हमे क्या करना हैं।