कांग्रेस में भले नेतृत्व परिवर्तन हो गया हो वही पार्टी आलाकमान ने भी जिला अध्यक्षों की भी लिस्ट जारी कर दी हैं कांग्रेस ने 27 सांगठनातमक जिलों में जिलाध्यक्ष घोषित किए हैं कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष अब 2027 की तैयारीयों की बात कर रहें हैं उनके अनुसार पार्टी ने उनपर भरोषा जताया हैं उसके चलते हम 2027 में पार्टी क़ो सत्ता में लाने का काम करेंगे।