भगवानपुर में अनियंत्रित थार नाले में गिरी, बड़ा हादसा टला ! | Uttarakhand News

Spread the love

उप के सहारनपुर से बारात में आई थार लौटते समय अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी ,तेज रफ्तार कार सड़क के घूम पर आकर अनियंत्रित हो गई और पलट गई , गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र के सिकरौढा सड़क पर हुआ हादसा , गाड़ी में बैठे चार लोगों को बमुश्किल राहगीरों ने सकुशल बाहर निकाला।सूचना पर पुलिस भी मदद के लिए पहुंची थी।