उत्तराखंड: नदी में नहाते समय डूबा 19 वर्षीय युवक, हुई मौत; कड़ी मशक्कत के बाद बरामद हुआ शव

विकासनगर के कटापत्थर क्षेत्र में नहाते समय एक युवक नदी में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाकर कड़ी मशकत के बाद शव को बरामद कर लिया है।

Share

राजधानी देहरादून में शनिवार दोपहर विकासनगर अतंर्गत आने वाले कट्टापत्थर में नदी में नहाते डूबने से युवक की मौत हो गई है। Youth Drowned In River Vikasnagar एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाकर कड़ी मशकत के बाद शव को बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान शिवम भटनागर (19) पुत्र महावीर प्रसाद निवासी बाबूगढ़ विकासनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को युवक के नदी में डूबने की सूचना मिली थी। संज्ञान लेते हुए एसडीआरएफ टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर लगभग 20 फ़ीट गहराई में डीप डाइविंग के माध्यम से गहन सर्च ऑपरेशन कर नदी में डूबे युवक के शव को बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि उत्तराखंड के नदी तटों पर अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। नदी को देखकर सैलानी और युवक नदी में नहाने चले जाते हैं। जबकि उन्हें नदी के वेग और गहराई का अंदाजा नहीं होता है। जिसके कारण वो हादसे का शिकार हो जाते हैं।