दून अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढ़ा सिरफिरा, मोबाइल चोरी होने पर दी कूदने की धमकी

दून अस्पताल में आज हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। एक युवक अस्पताल भवन की तिसरी मंजिल पर चढ़ गया। युवक को भवन पर चढ़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया।

Share

राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की चौथी मंजिल में शुक्रवार को एक युवक चढ़ गया और हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। Doon Medical College Viral Video जिससे हड़कंप मच गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। बताया जा रहा है कि युवक का मोबाइल अस्पताल में किसी ने चोरी कर लिया। उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने चोर को नहीं पकड़ा। युवक का कहना है कि जब तक उसका मोबाइल नहीं मिलेगा तब तक वह भवन से नीचे नहीं उतरेगा। करीब दो घंटे चले ड्रामे के बाद युवक को पुलिस ने पकड़कर नीचे उतारा।

सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि युवक उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी का रहने वाला युवक जिसका नाम हर्ष है। वह देहरादून घूमने आया था। अचानक तबीयत खराब होने पर उसे दिक्कत महसूस हुई। उसे कोई शख्स एम्बुलेंस दून अस्पताल लेकर आया। युवक की तबीयत खराब होने से उसे अपने फोन का ध्यान नहीं रहा। युवक का कहना है कि वह उसका मोबाइल और सामान ले गया है। जिसे लेकर उसमे इमरजेंसी में हंगामा किया। मोबाइल न मिलने पर नीचे कूदने की धमकी दी। जिस पर अस्पताल में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते अस्पताल के अंदर कई तमाशबीन भी जुट गए। पुलिस–एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद एक अधिवक्ता और दो लड़कियों ने युवक को बातों में उलझाकर पैराफीट से खींचा।