छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास, खुद को लगाई आग

छात्र संघ चुनावों की मांग को लेकर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा परिसर के छात्रों ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। इसमें छात्र 20 से 25 प्रतिशत तक झुलस गया है।

Share

छात्र संघ चुनावों को लेकर उत्तराखंड में इन दिनों छात्र नेताओं का पारा हाई है। प्रदेश भर में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। Student Attempted Suicide In Almora इस बीच अल्मोड़ा में छात्रों के आंदोलन के बीच सोमवार को उस समय भारी हंगामा हो गया जब विवि के टाइगर ग्रुप के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपक लोहनी ने पुलिस की घेराबंदी के बीच अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिसकर्मियों, अग्निशमन दस्ते के जवानों तथा छात्रों ने उसे बमुश्किल बचाया। दीपक करीब 20 से 25 प्रतिशत तक झुलस गया है। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में छात्र नेता दीपक लोहनी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचसी गडकोटी ने कहा कि छात्र झुलसे हुए स्थिति में लाया गया था। वह 18 से 20 प्रतिशत तक झुलस गया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि पूर्व में एक एनएसयूआई के छात्र ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी। पुलिस ने उसे मैनेज कर लिया। लेकिन अचानक टाइगर ग्रुप के अन्य छात्र ने आत्मदाह का प्रयास किया। जिसपर पुलिस की फायर सर्विस ने तुरंत काबू पा लिया और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। मामले में विधिक कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। पुलिस को मुस्तैद कर दिया गया है।