नैनीताल जिले में स्थित नीम करौली बाबा के कैंची धाम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। Teenager Ran Away From Home दिल्ली का एक किशोर घर से भाग कर बाबा नीब करौरी महाराज के धाम पहुंच गया। किशोर की जेब में ना पैसे थे, ना ही उसके पास खाने के लिए कुछ था। मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीआरडी जवानों ने युवक से घर लौटने की बात कही, तो उसने घर जाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद एक पीआरडी जवान ने उससे बातचीत की और पूरा मामला समझा। युवक का नाम चंद्रमणि मिश्रा है, जो घर से भागकर सीधे कैंची धाम पहुंचा था। वह काफी तनाव में लग रहा था। जानकारी के मुताबिक घर से मात्र 95 रुपए लेकर निकला किशोर काठगोदाम तक ट्रेन से आया। उसके बाद गाड़ी से कैंची धाम पहुंचा। उसने बताया कि उसने हाल ही में बारहवीं की परीक्षा पास की है। उसने 6 दिन से कुछ खाया नहीं है। वह सीधा घर से निकलकर कैंची धाम पहुंच गया।
जिसके बाद कैंची धाम की सुरक्षा में लगे पीआरडी जवान आनंद बधानी किशोर की मदद के लिए आगे आए। आनंद ने किशोर के घर वालों से संपर्क किया। लेकिन लाख मनाने के बाबजूद किशोर वापस अपने घर जाने को तैयार नहीं है। इसके बाद उन्होंने युवक को पुलिस चौकी ले जाकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह अपने घर से भागकर कैंची धाम आया है। उसने कुछ भी नहीं खाया है और न ही उसके पास कपड़े और चप्पल हैं। जिसके बाद आनंद बधानी ने उसे चप्पल दिलाई, खाना खिलाया और किसी तरह उससे उसके पिताजी का नंबर मांगकर उनसे संपर्क किया। तत्काल उसके घर वालों को सूचना दी। आनंद बधानी युवक को अपने साथ अपने घर लेकर गए। आज वह युवक को उसके परिजनों को सौंप देंगे।