उत्तराखंड: वोट डालने का वीडियो बनाकर युवक ने सोशल मीडिया पर किया वायरल, पुलिस ने हिरासत में लिया

उधमसिंह नगर में वोट डालने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Share

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है। लेकिन कुछ लोग अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। Youth Made Video Of Voting उधम सिंह नगर के एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए वोट डालते समय वीडियो बना लिया, फिर उसे सोशल मीडिया (फेसबुक) में शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार, उधमसिंह नगर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने लोकसभा चुनाव के दौरान वोट डालते हुए एक वीडियो बना लिया। जिसके बाद युवक ने आनन-फानन में उस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपलोड कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस टीम को लगी, वैसे ही कुंडा थाना पुलिस हरकत में आई और युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के मताधिकार के संबंध में सोशल मीडिया पर डाले वीडियो को डिलीट करा दिया। साथ ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई। जिसके खिलाफ अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उधर, निर्वाचन अधिकारी और पुलिस ने लोगों से सख्त हिदायत देते हुए इस तरह के कृत्य न करने की अपील की है।