हरिद्वार में घुड़चढ़ी के दौरान हादसा: हर्ष फायरिंग में 6 साल की बच्ची को लगी गोली, गंभीर घायल

Share

हरिद्वार जिले के थाना पथरी क्षेत्र के शिवगढ़ गांव में घटना उस वक्त की है, जब दूल्हे की घुड़चढ़ी की रस्म निभाई जा रही थी। इसी दौरान दूल्हे के पिता ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी। Harsh Firing In Laksar एक के बाद एक चली गोली के छर्रे पास खड़ी रिश्तेदार की बेटी को जा लगे। इस घटना से खुशी का माहौल देखते ही देखते मातम में तब्दील हो गया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां बच्ची का इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक, सिडकुल की एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले जनेश्वर निवासी शिवगढ़ के पास अपनी लाइसेंसी बंदूक है।

शनिवार की सुबह जनेश्वर के बेटे मोनू चौहान की बारात जाने से पहले उसकी घुड़चढ़ी हो रही थी। बताया गया है कि उसी दौरान मोनू का भाई मोहित अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग करने लगा। एक नाली में मौजूद कार्टेज चल गया, लेकिन दूसरा फंसा रह गया। बंदूक की नाली मोड़कर वह कारतूस चेक करने लगा। उसी दौरान पास में खड़ी बच्ची के ऊपर बंदूक की नाली से कारतूस की पिघली हुई प्लास्टिक व बारूद जा गिरा। जिससे बच्ची तड़प उठी और अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और हथियार के लाइसेंस की वैधता के साथ-साथ इसके दुरुपयोग की भी जांच की जा रही है।