कई देशों में कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से पैर पसार रहा है। भारत के कई राज्यों में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए भारत सरकार ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग को सावधानी बरतने के साथ ही सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। Coronavirus in Uttarakhand उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का अभी कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन अन्य राज्यों से उत्तराखंड आए दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें से एक महिला मरीज गुजरात की यात्रा करके लाैटी थी। महिला का ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा है। जबकि दूसरी मरीज हाल ही में बेंगलुरू से लाैटी है। जानकारी के मुताबिक महिला एक चिकित्सक भी है। इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य सचिव डाॅ. आर राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश की सभी चिकित्सा इकाईयों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर सीएस रावत ने कहा तीन मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग और सैंपल टेस्टिंग शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि यह वेरिएंट जो अदर स्टेट में पाया जा रहा है, वह तीसरी लहर में आये ओमिक्रोन का ही सब वेरिएंट है। यह बहुत ज्यादा लीथल नहीं है। स्वास्थ्य महानिदेशक सुनीता टम्टा ने बताया कि उत्तराखंड में कोई ऐसा एक्टिव कैसे नहीं आया है, लेकिन भारत सरकार की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों के आधार पर व्यवस्थाओं को मुकम्मल कराई जा रही है। अगर कोई मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाए। ताकि, कोरोना के वेरिएंट का पता लगाया जा सके. साथ ही ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन बेड को एक्टिव रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।