लोकसभा चुनाव से पहले धामी सरकार ने तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। Uttarakhand IAS Transfer 7 March शासन ने हरिश्चंद्र सेमवाल से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास और सिंचाई, लघु सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली है। चंद्रेश यादव को सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की जिम्मेदारी दी गई है। चंद्रेश यादव पहले से ही सचिव संस्कृत शिक्षा, आयुक्त राजस्व परिषद जैसी जिम्मेदारियां देख रहे हैं। आर राजेश कुमार को सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल हरिश्चंद्र सेमवाल पिछले दिनों से स्वास्थ्य कारणों के चलते इन विभागों को नहीं संभाल पा रहे हैं। आईएएस अधिकारी हरिश्चंद्र सेमवाल का स्वास्थ्य खराब हो गया था। तभी से वह अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी उनसे हटा दी गई थी। बाकी विभाग उनके पास बने हुए थे। अब शासन ने आदेश करते हुए दो अन्य विभाग भी उनसे हटा दिए हैं।