अल्मोड़ा बस हादसा: पीएम मोदी-अमित शाह सहित ये बड़े नेता हुए दुखी, केंद्र सरकार ने की मुआवजे की घोषणा

अल्मोड़ा जिले के मार्चुला बस हादसे में अब तक 36 लोगों की जान जा चुकी है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शोक-संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Share

अल्मोड़ा जिले में एक बस के सोमवार को गहरी खाई में गिर जाने से 36 यात्रियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। Almora Road Accident 4 घायलों को एयर लिफ्ट कर हेली एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश पंहुचाया गया है। अन्य घायलों का इलाज रामनगर में चल रहा है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शोक-संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही केंद्र सरकार ने मृतकों को परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख और घायलों के 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।

पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अल्मोड़ा बस हादसे पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने X अकांउट पर लिखा कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना पर अत्यंत दु:खद है। इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दे, अल्मोड़ा में हुए भयानक हादसे में 36 लोगों ने जान गंवा दी। जिनमें से 8 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा है। मरचूला बस हादसे में घायल 8 लोगों ने रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में दम तोड़ दिया हैं। आज सुबह मरचूला में रामनगर को आ रही गढ़वाल यूजर्स की बस खाई में गिर गई जिसमें कई यात्रियों की जान चली गई। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा हैं कि अब 36 लोग अपनी जान गंवा चुके है। मरचूला हादसे में घायलों को रामनगर लाया गया जिसमें से 8 लोग दम तोड़ गए।