कमाल हो गया: मंत्री महाराज BJP दफ्तर के बजाय पहुंच गए कांग्रेस कार्यालय, पता चला तो दबे पांव निकले

केदारनाथ विधानसभा में प्रचार के लिए पहुंचे मंत्री महाराज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंत्री जी भाजपा कार्यालय जाने के बजाय कांग्रेस के कार्यालय में पहुंच गए, फिर हुआ कुछ ऐसा...

Share

केदारनाथ उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। जिसके लिए अब सियासी दलों ने पूरी ताकत झौंक दी है। राजनीतिक गलियारों से सभी नेता इन दिनों केदारनाथ विधानसभा में डेरा जमाए है। Satpal Maharaj viral video इस बीच एक अनोखा नजारा देखने को मिला। हुआ यूं कि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए केदारनाथ पहुंचे थे। इस दौरान वे भाजपा कार्यालय जाने के बजाय कांग्रेस के कार्यालय में पहुंच गए और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी सतपाल महाराज का माला पहनाकर स्वागत कर दिया। थोड़ी देर के बाद सतपाल महाराज को समझ में आया कि वह भाजपा कार्यालय में नहीं कांग्रेस के कार्यालय में पहुंच गए हैं तो तेज कदमों के साथ गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए। फिलहाल इस घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।