देहरादून: जंगल में घास लेने गए पति-पत्नी पर हाथी ने किया हमला, पटक पटककर उतारा मौत के घाट

देहरादून के जौलीग्रांट में जंगल गए एक बुजुर्ग दंपती को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर और दहशत का माहौल है।

Share

गुस्सा वैसे तो अक्सर मनुष्य की प्रवृत्ति माना जाता है मगर कभी-कभी यह जानवरों के बीच भी देखा जा सकता है। ऐसे ही एक दिल दहला देने वाली घटना देहरादून से सामने आ रही है। Elephant Killed Husband Wife Dehradun देहरादून के जौलीग्रांट में जंगल में घास लेने गए पति-पत्नी को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर और दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार, जौलीग्रांट प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में राजेंद्र पंवार (70) अपनी पत्नी सुशीला पंवार (65) के साथ बुधवार सुबह घास और लकड़ी लेने जंगल गए थे। जंगल में करीब आधा किलोमीटर अंदर हाथी ने दंपती को पटककर मार डाला। जब अन्य ग्रामीण जंगल में घास लेने गए तो उन्हें दोनों पति-पत्नी के शव पड़े मिले। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और ग्रामीणों को दी थी।

बताया जा रहा है कि दोनों रोजाना घास लेने के लिए जंगल जाया करते थे, लेकिन बुधवार को सुबह जब वो घास लेने जंगल गए तो हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी ने दोनों को बुरी तरह से कुचलकर मार डाला। दोनों शव पिचके हुए थे। पास में ही हाथी की लीद पड़ी हुई थी। आशंका है कि हाथी ने पहले किसी एक पर हमला बोला होगा। दूसरे ने उसे बचाने के प्रयास किए होंगे तो हाथी ने उस पर भी हमला बोल दिया होगा। शवों को चादर में लपेटकर लकड़ी के सहारे अलग-अलग कंधे पर लटकाकर बाहर लाया गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने दोनों शवों को जौलीग्रांट मोर्चरी पहुंचाया। उधर, सूचना मिलते ही मृतक दंपती के घर कोहराम मच गया। स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला सहित भारी संख्या में लोग मृतकों के घर पहुंचे। डीएफओ नीरज शर्मा ने मृतक दंपती के घर पहुंचकर बेटे को दो-दो लाख रुपये के चेक दिए।