Dehradun: जेल से जमानत पर छूटते ही शातिर अपराधी ने कर दी महिला के घर में लाखों की लूट, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

चार-पांच दिन पहले जेल से जमानत पर छूटे अपराधी ने महिला के घर में लाखों की लूट की। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी ने मामले के खुलासे के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जिस पर पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

Share

देहरादून में एक शातिर अपराधी ने जेल से छूटते ही दोबारा लूट की घटना को अंजाम दे दिया। शातिर अपराधी ने वसंत विहार क्षेत्र में महिला के घर लाखों रुपए की ज्वेलरी और नकदी चोरी की। Dehradun Police reveals robbery of woman वही, विहार थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में गैंगस्टर, लूट, चोरी और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) ने बताया कि आरोपी अंकित ठाकुर उर्फ गटर शास्त्री नगर खाला इंदिरा नगर का रहने वाला है। उस पर गैंगस्टर व कई अपराध के मुकदमे दर्ज हैं। वह पांच बार जेल जा चुका है। 3 अक्टूबर की देर रात मोहित नगर, थाना वसंत विहार निवासी नम्रता बोहरा के घर पर एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती घुसकर चाकू की नोक पर 35 हजार की नकदी और 7 लाख की ज्वेलरी लूट ली गई थी। इस संबंध में पीड़िता की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।

घटना के खुलासे के लिए एसएसपी द्वारा एक विशेष टीम का गठन करते हुए थानाध्यक्ष बसंत विहार को मामले के खुलासे के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। पुलिस ने मामले को खोलने के लिए करीब 250 सीसीटीवी फुटेज और 150 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया। इस पर पुलिस टीम को इनपुट मिला कि आरोपी अंकित ठाकुर जो पूर्व में चोरी व लूट की कई घटनाओं में जेल जा चुका है कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर बाहर आया है। जिसे पुलिस ने कुछ देर बाद पकड़ लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से लूटे गए करीब 7 लाख रुपए के जेवरात, 30 हजार नकद और घटना में प्रयोग चाकू बरामद किया गया। आरोपी अंकित ठाकुर द्वारा पूछताछ में बताया कि वह चार-पांच दिन पहले जेल से जमानत पर छूटा था, उसके चाचा द्वारा उसे घर से बेदखल करा दिया गया था, जिस कारण उसके पास रहने व खाने पीने का कोई ठिकाना नहीं था, पूर्व में उसके द्वारा मोहित नगर व उसके आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था तथा वह उस क्षेत्र से भली प्रकार से वाकिफ था।