उत्तराखंड का पहला सोलर विलेज बनेगा अठाली गांव, मुफ्त बिजली के साथ जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं

अठाली गांव में सोलर ऊर्जा सहित माइक्रो ग्रिड की संभावनाएं तलाशी जा रही है। आने वाले कुछ दिनों में अठाली गांव को सोलर विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा।

Share

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में अठाली गांव को पहला सोलर विलेज बनाया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन की ओर से प्लानिंग तैयार की गई है। Solar Village of Uttarakhand ग्रामीणों को सोलर के साथ मुफ्त बिजली भी दी जाएगी। इसके लिए अठाली गांव को सोलर विलेज के रूप में विकसित करने की योजना पर काम शुरू हो गया है। अठाली गांव में सोलर ऊर्जा और अन्य माइक्रो ग्रिड सुविधाओं की सुविधा प्रदान की जाएगी। सोलर ऊर्जा के माध्यम से ग्रामीणों की आजीविका को सुचारु रूप से चलाने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे, जिससे स्थानीय समुदाय की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जयकिशन ने अठाली गांव को सोलर विलेज के रूप में विकसित करने के लिए उरेडा और अन्य संबंधित विभागों के साथ एक बैठक की। उन्होंने बताया कि सोलर ऊर्जा की योजना पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुँचाती और 24 घंटे उपलब्ध रहती है।कहा कि अठाली गांव को सोलर विलेज में परिवर्तित करने के तहत ग्राम सभा को पूरी तरह से सोलर लाइट, पंखे और ऊर्जा संरक्षण के लिए माइक्रो ग्रिड की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस योजना के तहत गांव को बिजली सप्लाई के साथ-साथ ग्रिड से जुड़ी विद्युत आपूर्ति की जाएगी, जिससे ग्रामीणों को आय के नए अवसर मिलेंगे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अठाली गांव में सोलर वाटर हीटर, दूध पैकेजिंग और अन्य सुविधाओं को भी शामिल किया जाएगा।