देहरादून वाले ध्यान दे! मतगणना के दिन लागू रहेगा रूट डायवर्जन, ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

मतगणना दिवस पर देहरादून में रूट डायवर्ट रहेगा। ये रूट डायवर्ट सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक रहेगा।

Share

कल 4 जून को उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट में से टिहरी लोकसभा सीट की 7 विधानसभा और हरिद्वार लोकसभा की तीन विधानसभा, कुल 10 विधानसभा की Route Will be Diverted in Counting Day मतगणना देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होनी है। मतगणना के दौरान यातायात के सुचारू संचालन और आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था 4 जून को सुबह 6 से रात 8 बजे तक लागू रहेगी। मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के 100 मीटर परिधि में सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। 4 जून की सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक मालदेवता और थानों रोड की तरफ से कोई भी भारी वाहन स्टेडियम की ओर नहीं आने दिया जाएगा।

स्पोर्ट्स स्टेडियम और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज गेट से केवल मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारी, मतदान अभिकर्ता, प्रत्याशी और पासधारक मीडिया कर्मियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा रिंग रोड और सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से रायपुर चौक और 6 नंबर पुलिया से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम तक किसी भी प्रकार से भारी वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर सुरक्षा के सभी बंदोबस्त किए गए हैं। सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। साथ ही महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होने वाली मतगणना के दिन सुबह से रात तक रूट डायवर्जन किया गया है। जिससे आम जनता को किसी भी तरह की असुविधा न हो।