बदरीनाथ विधायक ने उठाया बड़ा कदम, 6 महीने तक नहीं लेंगे बढ़े वेतन भत्ते..बताई ये वजह

बदरीनाथ विधानसभा से विधायक लखपत बुटोला ने छह महीने तक बढ़े हुए वेतन भत्तों का लाभ नहीं लेने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखा है।

Share

उत्तराखंड के बदरीनाथ विधायक ने अपने 6 माह तक वेतन से बढ़े हुए भत्तों को आपदा में खर्च करने को स्पीकर को पत्र लिखा है। Badrinath MLA Lakhpat Butola उत्तराखंड में विधायकों के वेतन और भत्ते बढ़ाने का गैरसेंण सत्र में विधेयक पास हुआ है। जिसके बाद राजभवन से इसकी मंजूरी मिलते ही विधायकों को बढ़े हुए भत्ते के रूप में वेतन मिलेगा। बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला ने अगले 6 माह तक ये बढ़ी हुई रकम आपदा राहत के लिए देने का ऐलान किया है। विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि 6 महीनों तक वेतन भत्तों की बढ़ी हुई राशि को बदरीनाथ क्षेत्र के आपदा प्रबंधन में खर्च करने का अनुरोध किया है। इस बाबत उन्होंने स्पीकर को पत्र भी लिखा है।

बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने सभी विधायकों से अनुरोध करते हुए कहा जब प्रदेश इस वक्त आपदा के संकट से जूझ रहा है, ऐसे समय मे सभी मंत्रीगण और विधायक व सीएम अपने वेतन और भत्तों को आपदा में देने का काम करें। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि वहां के विधायकों, मंत्री और मुख्यमंत्री ने अपने 6 महीने की तनख्वाह, भत्तों को आपदा में देने का काम किया है। उसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी सभी मंत्रियों और विधायकों को अपने 2 महीने का वेतन आपदा में देने की पहल करनी चाहिए, ताकि उत्तराखंड आपदा से बाहर आ सके।