उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी हो गया है। कहीं पर तेज धूप खिल रही है, तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है। बीते दिनों प्रदेश में प्री मानसून बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में 16 जून तक मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि आज उत्तराखंड के सभी जनपदों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में आज गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के चंपावत और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के कई जिलों में गरज और आकाशीय बिजली चमकने का भी अंदेशा जताया गया है। वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश व तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश के आसार हैं।