उत्तरकाशी में अनियंत्रित हो कर खाई में गिरी बाइक, एक की मौत..दूसरा गंभीर घायल

उत्तरकाशी जिले में एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते एक युवक की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे में है।

Share

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।ताजा हादसा उत्तरकाशी जिले के त्यूणी-मीनस रोड पर हुआ है। जहां हेरसू के पास बाइक सवार सीधे खाई में जा गिरे। Uttarkashi Mori Man Died Accident हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही जान चली गई। जबकि, दूसरा व्यक्ति जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, त्यूणी से SDRF टीम को सूचना मिली कि हेरसू नामक स्थान के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है,जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर पोस्ट त्यूणी से एसडीआरएफ टीम आरक्षी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त मोटरसाइकिल (UK 07 BY 0352) हेरसू नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर रोड से नीचे लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। एक व्यक्ति को टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों द्वारा खाई से निकाल दिया गया जिसको हल्की चोटें आई थी व दूसरे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।