बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में वायरल वीडियो में दो किशोरियों के साथ बंद कमरे में मारपीट, गालीगलौज और अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है। Bageshwar Girls Video Viral मामले का संज्ञान लेते हुए कपकोट पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। जिस पर महिला आयोग ने तुरंत संज्ञान लिया। आयोग अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रकरण अत्यंत गंभीर व चिंताजनक है कि पहाड़ के दूरस्थ व ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक दो किशोरियों को गालियां देता हुआ थप्पड़ मारता है और उन्हें मुर्गा बनाकर अपमानित करता है। इस अमानवीय घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगा, तो एक किशोरी के परिजनों ने कपकोट थाने में तहरीर दी।
शिकायत में लक्की कठायत, योगेश गढि़या, तनुज गढि़या और दक्ष फर्स्वाण को आरोपी बनाया गया है। परिजनों ने युवकों पर छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य महिला आयोग ने पुलिस को सोशल मीडिया पर से इस वीडियो को हटाने के निर्देश दिए हैं। ताकि भविष्य में इस वीडियो का कोई गलत इस्तेमाल न करे। साथ ही पीड़ित लड़कियों और उनके परिजनों को भी किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। बागेश्वर पुलिस ने पीड़ित छात्राओं के परिजनों की शिकायत पर मारपीट और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं दो लोगों को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया है।