Chardham Yatra 2025 को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह, पंजीकरण का आंकड़ा 14 लाख पार

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।

Share

उत्तराखंड में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है और इसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा करने के लिए चारधाम की व्यवस्थाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। Chardham Yatra 2025 Update वही श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 14 लाख यात्री अलग-अलग तिथियों में यात्रा करने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। धामों की धारण क्षमता के अनुसार 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन किए जा रहे हैं। 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे। इसके लिए हरिद्वार में 12 व ऋषिकेश में 20 पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे।

विकासनगर में 15, गुप्तकाशी, बड़कोट, उत्तरकाशी, हीना, श्रीनगर, पांडुकेश्वर में दो-दो, सोनप्रयाग में एक काउंटर खोलने की तैयारी है। यात्रा शुरू होने से तीन दिन पहले काउंटर पर पंजीकरण शुरू हो सकते हैं। शुरुआती 15 दिन काउंटर 24 घंटे संचालित होंगे। पर्यटन सचिव ने कहा कि इसके लिए उन्हें पंजीकरण काउंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस प्रक्रिया के संचालन के लिए हरिद्वार में 15 और ऋषिकेश में 25 मोबाइल आधारित पंजीकरण टीमें नियुक्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि होटल एसोसिएशन और तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर उनके सुझावों को अमल में लाया गया है।