Uttarakhand Poltics: भावना पांडे के पॉलिटिकल ड्रामे से बसपा सुप्रीमो सख्त, प्रदेश प्रभारी पर गिरी गाज

भावना पांडे के इस पॉलिटिकल ड्रामे से नाराज बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम को हटा दिया है।

Share

हरिद्वार लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी भावना पांडे ने पार्टी का साथ छोड़ दिया। भावना पांडे बीती 22 मार्च को बसपा में शामिल हुई थीं। BSP Removed State in Charge Naresh Gautam उसी दिन उन्हें हरिद्वार सीट से बसपा का लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया था। टिकट मिलने के बाद भावना जीत का दम भरने लगी, लेकिन अचानक होली के दिन हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के बाद भावना ने बसपा से इस्तीफा दे दिया। भावना पांडे के इस पॉलिटिकल ड्रामे से नाराज बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम को हटा दिया है। जिसकी मुख्य वजह यही बताई जा रही है कि नरेश गौतम को इसकी जानकारी क्यों नहीं थी कि भावना पार्टी छोड़ रही है। अब केवल दो प्रदेश प्रभारी ही चुनाव में काम करेंगे।

बसपा ने यूपी के मीरापुर विधानसभा से पूर्व बसपा विधायक जमील अहमद कासमी को हरिद्वार लोस सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बताया जा रहा कि होली पर भाजपा प्रत्याशी से मिलकर भावना ने बसपा छोड़ने का फैसला लिया। कल तक बहन जी की पार्टी में रहीं भावना पांडे ने सोमवार को भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। त्रिवेंद्र सिंह रावत से हुई मुलाकात के बाद भावना ने बसपा का दामन छोड़ दिया है। जल्द ही भावना पांडे बीजेपी का दामन थाम सकती है‌। बसपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने बताया, ज्वाइनिंग के बाद से भावना पांडे पार्टी नेताओं के संपर्क में नहीं थीं। किसी का फोन भी नहीं उठा रही थीं। कहा, उनके पास नेताओं की कमी नहीं थी। अपने पूर्व विधायक को उन्होंने हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी तय किया है।