युवती से छेड़छाड़ मामले में उत्तराखंड के सीनियर IFS अधिकारी पर मुकदमा दर्ज

आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक पर मुकदमा दर्ज हो गया है। पिछले दिनों सुशांत पटनायक पर युवती से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे।

Share

उत्तराखंड के सीनियर आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक पर मुकदमा दर्ज हो गया है। पिछले दिनों सुशांत पटनायक पर युवती से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। FIR against senior IFS officer इसके बाद ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया था। मामले में जहां एक तरफ देहरादून जिलाधिकारी के स्तर पर इसकी जांच शुरू की गई तो वहीं अब पुलिस ने भी इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। खास बात यह है कि इस मामले में पहले ही शासन ने देहरादून की जिला स्तरीय कमेटी को जांच के लिए पत्र लिख दिया था। उधर युवती ने पुलिस में भी इसकी शिकायत की गई थी। ऐसे में खबर है कि पुलिस ने प्राथमिक जांच करने के बाद प्रकरण पर अब मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में अब पुलिस भी मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच को आगे बढ़ाएगी।

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि एक दिन पहले ही पीड़ित युवती को पुलिस को तहरीर दी थी। युवती की तरफ से पुलिस को कुछ सबूत भी दिए गए थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फौरन मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया है। खबर है कि इस मामले में युवती ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक सुबुत पुलिस को दिए हैं, जिसके कारण आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक की मुश्किलें बढ़ गई है। पुलिस ने धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। धारा 354 छेड़खानी की धारा है, जिसकी शिकायत हुई थी। आपको बताते चलें कि सुशांत पटनायक पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में सदस्य सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर तैनात रह चुके हैं। वन विभाग की महिला कर्मचारी से अभद्रता के मामले में आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक को पद से हटाया गया है।