चमोली जिले के थराली में एक युवती की अस्थाई लकड़ी के पुल से गिरने के कारण मौत हो गई है। ये घटना थराली के प्राणमती गांव की है। Girl Dies In Pranamati Village घटना के बाद से ही पूरे इलाके में शोक की लहर है। जानकारी के मुताबिक रुईसान निवासी रेनू देवराड़ी (18 वर्ष) पुत्री तारादत्त अपने ननिहाल प्राणमति गांव गई थी। बताया जा रहा कि सोमवार सुबह रेनू अपनी मामी के साथ घास लेने जंगल गई। इस दौरान प्राणमति नदी पर ग्रामीणों द्वारा बनाए गए अस्थाई लकड़ी के बल्लियों क़ी पुलिया से रेनू ओर उसकी मामी पैदल जाते वक्त नियंत्रण खो बैठे ओर नदी में जा गिरे। जिसमें रेनू करीब 200 मीटर दूरी तक बह गई। जबकि उसकी मामी कुछ दूरी पर ही अटक गई। पत्थरों से चोटिल होने के चलते रेनू गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। प्राणमती गांव में युवती का ननिहाल है। युवती के आक्समिक मृत्यु से प्राणमती गांव के साथ ही रूईसाण गांव में शोक की लहर है।